You are visitor No.

शिर्डी के साँई बाबा जी के दर्शनों का सीधा प्रसारण... अधिक जानने के लियें पूरा पेज अवश्य देखें

शिर्डी से सीधा प्रसारण ,... "श्री साँई बाबा संस्थान, शिर्डी " ... के सौजन्य से... सीधे प्रसारण का समय ... प्रात: काल 4:00 बजे से रात्री 11:15 बजे तक ... सीधे प्रसारण का इस ब्लॉग पर प्रसारण केवल उन्ही साँई भक्तो को ध्यान में रख कर किया जा रहा है जो किसी कारणवश बाबा जी के दर्शन नहीं कर पाते है और वह भक्त उससे अछूता भी नहीं रहना चाहते,... हम इसे अपने ब्लॉग पर किसी व्यव्सायिक मकसद से प्रदर्शित नहीं कर रहे है। ...ॐ साँई राम जी...

Friday, 29 June 2012

आस अभी बाकी है, सांस अभी बाकी है



ॐ सांई राम


मेरे साईं , मेरे बाबा, मुझको ठुकरा के न जा
सांस अभी बाकी है, मुझसे यूँ दूर न जा
आस अभी बाकी है, सांस अभी बाकी है

आस अभी बाकी है, बन्दे ये ज़िन्दगी तो
रोज़ यूँ मिलती नहीं, सांस जो बीत गयी
फिर से आती नहीं, टूट न जाये यूँ ही
तेरी साँसों की कड़ी, भरम है तेरा झूठा
उम्र बहुत है पड़ी, वक्त जो बीत गया
हाथ वो आता नहीं, संगी साथी भी कोई
साथ में जाता नहीं, उसके दीदार का फिर
एहसास अभी बाकी है, सांस अभी बाकी है
आस अभी बाकी है, मेरा ईमान साईं
मेरा अरमान साईं, जाने सब हाल मेरा
मेरा भगवान साईं, तुझको है सबकी खबर
सब पे है तेरी नज़र, धाम है तेरा साईं
मेरे जीवन की डगर, तेरे क़दमों में साईं
मेरा ये सर जो झुके, तू हो बस सामने मेरे
मेरी जब सांस रुके, तेरे रहमों करम पे
विश्वास अभी बाकी है, सांस अभी बाकी है
आस अभी बाकी है, तुने सब कुछ है दिया
तेरा है रहमों करम, तेरे दीदार से ही
मिट गया मेरा भरम, तुने दो हाथ दिए
करते जो तुझको नमन, तुने दो नैन दिए
करते दीदार हर दम, दिल में बस तू ही बसे
तू ही मेरी मोहब्बत, तुने जो दी है जुबां
गाये तेरी ही हमद, तुने दो पैर दिए
चलते तेरी ही डगर, मेरी हर साँस साईं
कुरबां तेरी ही नज़र, ओ मेरे मालिक साईं
तू तो है मेरी धड़कन, क्यों न तू देखे साईं
मेरे मन की ये तड़पन, मेरे अश्कों में तेरा
वास अभी बाकी है, सांस अभी बाकी है
आस अभी बाकी है, सांस अभी बाकी है


ये भजन बहन रविन्द्र जि द्वारा पेश किया जा रहा है 

No comments:

Post a Comment