You are visitor No.

शिर्डी के साँई बाबा जी के दर्शनों का सीधा प्रसारण... अधिक जानने के लियें पूरा पेज अवश्य देखें

शिर्डी से सीधा प्रसारण ,... "श्री साँई बाबा संस्थान, शिर्डी " ... के सौजन्य से... सीधे प्रसारण का समय ... प्रात: काल 4:00 बजे से रात्री 11:15 बजे तक ... सीधे प्रसारण का इस ब्लॉग पर प्रसारण केवल उन्ही साँई भक्तो को ध्यान में रख कर किया जा रहा है जो किसी कारणवश बाबा जी के दर्शन नहीं कर पाते है और वह भक्त उससे अछूता भी नहीं रहना चाहते,... हम इसे अपने ब्लॉग पर किसी व्यव्सायिक मकसद से प्रदर्शित नहीं कर रहे है। ...ॐ साँई राम जी...

Monday, 31 December 2012

हमें साईं ने बुलाया है, आप सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभ कामनायें, Happy New Year 2013


ॐ सांई राम


रोके ना हमें संसार
हमें साईं ने बुलाया है



अब कौन करे इनकार,
हमें साईं ने बुलाया है ..
मिला हमको सन्देश,
चलो दाता के देश

पहनो चोला बस एक,
देखो बदलो ना भेस
लो हमसे बढ़ाकर प्यार,
हमें साईं ने बुलाया है ..
रोके ना हमें संसार.....

क्या ख़ुशी की ख़ुशी ,
क्या हमें गम का गम
जब तक है दम में दम,
चलते जायेंगे हम
अब दूर नहीं दरबार,
हमें साईं ने बुलाया है ..
रोके ना हमें संसार.......

चाहे गाडी रुके,
चाहे तूफ़ान चले
चाहे बादल उड़े,
चमके बिजली भले
बैठेंगे ना हिम्मत हार,
हमें साईं ने बुलाया है ..
रोके ना हमें संसार.......

माना मंजिल की और,
है कठिन रास्ता
हमको साईं के सिवा,
किस्से क्या वास्ता
है बड़ा उपकार,
हमें साईं ने बुलाया है . .
रोके ना हमें संसार....





नव वर्ष में श्री साँई बाबा जी हम सबको अपने श्री चरण कमलों में स्थान प्रदान करने की कृपा करें एवम सफलता और स्वस्थ जीवन दान दें

ॐ साँई राम 


===ॐ साईं श्री साईं जय जय साईं ===

बाबा की कृपा आप पर सदा बरसती रहे ।

No comments:

Post a Comment