You are visitor No.

शिर्डी के साँई बाबा जी के दर्शनों का सीधा प्रसारण... अधिक जानने के लियें पूरा पेज अवश्य देखें

शिर्डी से सीधा प्रसारण ,... "श्री साँई बाबा संस्थान, शिर्डी " ... के सौजन्य से... सीधे प्रसारण का समय ... प्रात: काल 4:00 बजे से रात्री 11:15 बजे तक ... सीधे प्रसारण का इस ब्लॉग पर प्रसारण केवल उन्ही साँई भक्तो को ध्यान में रख कर किया जा रहा है जो किसी कारणवश बाबा जी के दर्शन नहीं कर पाते है और वह भक्त उससे अछूता भी नहीं रहना चाहते,... हम इसे अपने ब्लॉग पर किसी व्यव्सायिक मकसद से प्रदर्शित नहीं कर रहे है। ...ॐ साँई राम जी...

Saturday, 17 March 2012

साईं वे साईं प्रीत करके निभाई

ॐ सांई राम

साईं वे साईं प्रीत करके निभाई,

दिल कदे न तू दुखाई, भूलके तू सानूँ ना भुलाई,

तेरेयाँ विछोड़ेयाँ दी,
मार साईं जावे ना,
पीड़ एह जुदाइयां वाली,
मुहो कई जावे ना,
साईं वे साईं वेखी दूरी ना पाई,
अपने नेडे तू वसाई,
भूलके वि सानु ना भुलाईं,

साड़ियाँ उदास्सियाँ ते जग वाले हसदे,
तीर तीखे तानेयाँ दे हस हस कस्दे,
साईं वे साईं किदरे हँसा ना बनाईं,
जग हसाई तो बच्चाईं,
भूलके वि सानूँ ना भुलाईं,

सच्चे साहेबा वे तेनु वास्ता है प्यार दा,
हर वेले दिल तैनू वाजाँ पया मारदा,
साईं वे साईं वे उडीकां ना कराई,
जद वि सदीये छेत्ती आई,

हन्जुन दे हार साडे गले विच पाके,
दस कियो मिलदा की सानूँ तडपा के,
साईं वे साईं आज़माइश ना कराईं,
पर्दे ऐबां उत्ते पाई,
भूलके वि सानूँ ना भुलाईं,

अपने प्यारेयाँ नु इन्झ नहीं सताइदा,
सीने नाल लाके बोता प्यार जताइदा,
साईं वे साईं बेकरारी ना वधाई,
चैन बनके आई जाईं,
भूलके वि सानूँ ना भुलाईं,

बच्चेयां निमानेयाँ दा मान तुहियो मालका,
रुढ पूढ जानेयाँ दी शान तुहियो मालका,
साईं वे साईं साहिल दी बचाईं,
वेखी नीवां ना बनाई,
भूलके वि सानूँ ना भुलाईं,

साईं वे साईं प्रीत करके निभाई,
दिल कदे न तू दुखाई,
भूलके तू सानूँ ना भुलाई,

साईं साईं साईं साईं साईं !


ॐ सांई राम
-: आज का साईं सन्देश :-

बाबाजी मस्जिद रहें,
कभी चावड़ी जाय |
वायु सेवन के लिये,
बगिया में आ जाय ||

दया और करुणामयी,
बाबा सुख पहुंचाय |
शिर्डी पावन हो गई,
सद्गुरु साईं पाय ||
बाबा की कृपा हम सब पर बनी रहे |




Kindly Provide Food & clean drinking Water to Birds & Other Animals,
This is also a kind of SEWA.

No comments:

Post a Comment