You are visitor No.

शिर्डी के साँई बाबा जी के दर्शनों का सीधा प्रसारण... अधिक जानने के लियें पूरा पेज अवश्य देखें

शिर्डी से सीधा प्रसारण ,... "श्री साँई बाबा संस्थान, शिर्डी " ... के सौजन्य से... सीधे प्रसारण का समय ... प्रात: काल 4:00 बजे से रात्री 11:15 बजे तक ... सीधे प्रसारण का इस ब्लॉग पर प्रसारण केवल उन्ही साँई भक्तो को ध्यान में रख कर किया जा रहा है जो किसी कारणवश बाबा जी के दर्शन नहीं कर पाते है और वह भक्त उससे अछूता भी नहीं रहना चाहते,... हम इसे अपने ब्लॉग पर किसी व्यव्सायिक मकसद से प्रदर्शित नहीं कर रहे है। ...ॐ साँई राम जी...

Monday 6 August 2012

प्रेम के अवतार है साईं बाबा..



ॐ सांई राम
मस्जिद की मुंडेर पर बैठ कर पक्षी भी चहचहाते थे
बाबा की लीलाओं को याद कर दिन - रात आँसू बहाते थे,
एक दिन एक चिडिया ने दूसरी चिडिया से कहा
क्या बाबा हमें जानते हैं, हम कौन हैं
हमें भी पहचानतें हैं ?
दूसरी ने पहली से कहा ये बाबा लगते है, फकीर
लेकिन पहुचे हुए संत हैं और मैं तो कहूँगी
ये अनंत है,

थोड़े ही दिन पहले मैंने मस्जिद के कोने में,
दो छिपकलियों को बुदबुदाते देखा
गले लग कर आँसू बहाते हुए देखा,
तभी मैंने किसी से सुना यह दो बहने थी
जो बिछुड़ गयी थी बाबा ने इन्हें मिलाया है
तो ! इन्हें भी गले से लगाया है,
तो क्या वो हमें ना जानेगे हम कौन है
हमें ना पहचानेगे,
प्रेम के अवतार है साईं बाबा
जो बिछुड़ गए हैं
उन्हें भी मिलाने आये हैं सभी को गले से लगाने आये है...
!!! ॐ साईँ राम - जय साईँ राम !!!


No comments:

Post a Comment