You are visitor No.

शिर्डी के साँई बाबा जी के दर्शनों का सीधा प्रसारण... अधिक जानने के लियें पूरा पेज अवश्य देखें

शिर्डी से सीधा प्रसारण ,... "श्री साँई बाबा संस्थान, शिर्डी " ... के सौजन्य से... सीधे प्रसारण का समय ... प्रात: काल 4:00 बजे से रात्री 11:15 बजे तक ... सीधे प्रसारण का इस ब्लॉग पर प्रसारण केवल उन्ही साँई भक्तो को ध्यान में रख कर किया जा रहा है जो किसी कारणवश बाबा जी के दर्शन नहीं कर पाते है और वह भक्त उससे अछूता भी नहीं रहना चाहते,... हम इसे अपने ब्लॉग पर किसी व्यव्सायिक मकसद से प्रदर्शित नहीं कर रहे है। ...ॐ साँई राम जी...

Friday 30 November 2012

मोपे किरपा करो शिर्डी के महाराज

ॐ सांई राम
 मोपे किरपा करो शिर्डी के महाराज
किरपा करो मोपे किरपा करो किरपा करो आज
मोपे किरपा करो शिर्डी के महाराज

Thursday 29 November 2012

श्री साई सच्चरित्र - अध्याय 38


ॐ सांई राम

आप सभी को साईं रसोई छत्तरपुर की और से साईं-वार की हार्दिक शुभ कामनाएं , हम प्रत्येक साईं-वार के दिन आप के समक्ष बाबा जी की जीवनी पर आधारित श्री साईं सच्चित्र का एक अध्याय प्रस्तुत करने के लिए श्री साईं जी से अनुमति चाहते है , हमें आशा है की हमारा यह कदम घर घर तक श्री साईं सच्चित्र का सन्देश पंहुचा कर हमें सुख और शान्ति का अनुभव करवाएगा, किसी भी प्रकार की त्रुटी के लिए हम सर्वप्रथम श्री साईं चरणों में क्षमा याचना करते है...


श्री साई सच्चरित्र - अध्याय 38


बाबा की हंड़ी, नानासाहेब द्अघारा देव-मूर्ति की उपेक्षा, नैवेघ वितरण, छाँछ का प्रसाद ।
-----------------------------------------

Wednesday 28 November 2012

साई तू सबका भाग्य विधाता


ॐ सांई राम



साँई रसोई छत्तरपुर की ओर से आप सभी को 
गुरू नानक देव जी के जन्मोत्सव की हार्दिक बधाईयाँ


हे दुःख भंजन हे साई राम
पतित पावन है तेरा नाम
पतित पावन है तेरा नाम
सबका मालिक तू साई राम
है दुःख भंजन हे साईराम

Tuesday 27 November 2012

शिर्डी के साईं बाबा अब तो आइये

ॐ सांई राम
 
शिर्डी के साईं बाबा अब तो आइये, दर्शन वो प्यारा प्यारा तो दिखाइये
ये ज्योत जगाइये करिश्मा दिखाइये, भरम को मिटाइये
शिर्डी के साईं बाबा अब तो आइये, दर्शन वो प्यारा प्यारा तो दिखाइये

Monday 26 November 2012

सोहने दरबार दे नज़ारे लगदे

ॐ सांई राम
 सोहने दरबार दे नज़ारे लगदे, वेख वेख भगतां दे दिल रज्ज्दे
दर उत्ते ढोल ते नगारे वज्ज्दे, नच्च्दे ने भगत प्यारे नच्च्दे
जय हो जय हो साईं राम जय हो जय हो साईं राम

Sunday 25 November 2012

साईं माला तू दिल से घुमा ले

ॐ सांई राम
 साईं माला तू दिल से घुमा ले, के साईं दौड़े दौड़े आयेंगे
साईं माला तू दिल से घुमा ले, के बाबा दौड़े दौड़े आयेंगे

Saturday 24 November 2012

साईं शिव है तू हरि विष्णु है तू

ॐ सांई राम
 मन में तू है तन में तू, साईं रोम रोम जीवन में तू
गीतों में तू है सुरों में तू, साईं भक्तों की साँसों में तू
साईं चरण मन छू मन छू, साईं है मेरा प्रभु
साईं प्रभु साईं प्रभु, साईं प्रभु साईं प्रभु

Friday 23 November 2012

मुझको साईं का दर चाहिए

ॐ सांई राम
 मुझको साईं का दर चाहिए मुझको साईं का दर चाहिए
प्यार की इक नज़र चाहिए मुझको साईं का दर चाहिए

Thursday 22 November 2012

श्री साई सच्चरित्र - अध्याय 37


ॐ सांई राम
आप सभी को शिर्डी के साईं बाबा ग्रुप की और से साईं-वार की हार्दिक शुभ कामनाएं, हम प्रत्येक साईं-वार के दिन आप के समक्ष बाबा जी की जीवनी पर आधारित श्री साईं सच्चित्र का एक अध्याय प्रस्तुत करने के लिए श्री साईं जी से अनुमति चाहते है, हमें आशा है की हमारा यह कदम घर घर तक श्री साईं सच्चित्र का सन्देश पंहुचा कर हमें सुख और शान्ति का अनुभव करवाएगा, किसी भी प्रकार की त्रुटी के लिए हम सर्वप्रथम श्री साईं चरणों में क्षमा याचना करते है...


श्री साई सच्चरित्र - अध्याय 37




चावड़ी का समारोह
----------------------------

इस अध्याय में हम कुछ थोड़ी सी वेदान्तिक विषयों पर प्रारम्भिक दृष्टि से समालोचना कर चावड़ी के भव्य समारोह का वर्णन करेंगे ।
प्रारम्भ
............

Tuesday 20 November 2012

सुनाता हूँ मैं कुछ बातें, सुनो सब ध्यान दे कर के

ॐ सांई राम
 साईं का नाम लिये जा, साईं का नाम लिये जा
लिये जा लिये जा लिये जा,भक्तों का रक्षक है साईं मेरा
साईं का नाम लिये जा, बाबा का नाम लिये जा

Monday 19 November 2012

Sunday 18 November 2012

साईं नाम ज्योति कलश

ॐ सांई राम
 
साईं नाम ज्योति कलश,है जग का आधार ।
चिंतन ज्योति पुँज का करिये बारम्बार ।।

Saturday 17 November 2012

नमन एवं धुन

ॐ सांई राम

नमन
जय जय साईं परमेश्वरा, जय जय साईं परमेश्वरा ।
जय जय साईं पुरुषाय नमः, जय जय साईं परमेश्वरा ।।

Friday 16 November 2012

साईं वाणी (भाग 8)

ॐ सांई राम
 साईं वाणी (भाग 8)
 
माता पिता बांधव सुत दारा, धन धन साजन सखा प्यारा ।

अन्त काल दे सके ना सहारा, साईं नाम तेरा पालन हारा ।।

Thursday 15 November 2012

श्री साई सच्चरित्र - अध्याय 36


ॐ सांई राम


आप सभी को साँई रसोई छत्तरपुर की और से साईं-वार की हार्दिक शुभ कामनाएं, हम प्रत्येक साईं-वार के दिन आप के समक्ष बाबा जी की जीवनी पर आधारित श्री साईं सच्चित्र का एक अध्याय प्रस्तुत करने के लिए श्री साईं जी से अनुमति चाहते है, हमें आशा है की हमारा यह कदम घर घर तक श्री साईं सच्चित्र का सन्देश पंहुचा कर हमें सुख और शान्ति का अनुभव करवाएगा, किसी भी प्रकार की त्रुटी के लिए हम सर्वप्रथम श्री साईं चरणों में क्षमा याचना करते है...


श्री साई सच्चरित्र - अध्याय 36


आश्चर्यजनक कथायें, गोवा के दो सज्जन और श्रीमती औरंगाबादकर ।
--------------------------------

इस अध्याय में गोवा के दो महानुभावों और श्रीमती औरंगाबादकर की अदभुत कथाओं का वर्णन है ।

Wednesday 14 November 2012

साईं वाणी भाग (7)

ॐ सांई राम

साईं वाणी भाग (7)
ऐसे मन जब होवे लीन, जल में प्यासी रहे न मीन ।

चित चढ़े एक रंग अनूप, चेतन हो जाये साईं स्वरूप ।।

Tuesday 13 November 2012

दीपावाली मनाई सुहानी



ॐ सांई राम

दीपावाली मनाई सुहानी
मेरे साई के हाथो में जादू का पानी
दीपावाली...
दीपावाली मनाई सुहानी
श्रद्धा का दीपक भक्ति की ज्योति
सत्य प्रेम की जलती निशानी 
दीपावाली मनाई सुहानी

मेरे साई के हाथोमें 
जादू का पानी 
दीपावाली मनाई सुहानी
मेरे साई की अमृतवाणी
मैं तो भई रे साई की दीवानी
द्वारकामाई मैं वेद पुराणी
दीपावाली मनाई सुहानी


शिर्डी के साँई बाबा जी के दर्शनो का सीधा प्रसारण

आज दिनांक 13/11/2012 प्रात: कालीन 07:05 बजे ...,

ॐ साँई राम जी,

श्री साँई शुभ दीपावली,

बाबा जी की कृपा आप सभी पर सदैव बरसती रहे..

ॐ साई राम

Monday 12 November 2012

बाबा ने दिवाली पर पानी से दिए जलाए


ॐ सांई राम

बाबा ने दिवाली पर पानी से दिए जलाए

श्री साईं बाबा संध्या समय गाँव में जा कर दुकानदारों से भिक्षा में तेल मांगते और मस्जिद में दिए जलाया करते थे | सन 1892 दिवाली के दिन बाबा गाँव के दुकानदारों से तेल मांगने गए लेकिन वाणी (तेल देने वालों) ने तेल देने से मना कर दिया | सभी दुकानदारों ने आपस में यह निश्चित किया था की वह बाबा को भिक्षा में तेल न दे कर अपना महत्व दर्शाएंगे |अहंकार से भरकर उन्होंने यह भी कहा की देखते है बाबा ! आज किस प्रकार मस्जिद में दिए जलाते है ? अत: बाबा को खाली हाथ ही मस्जिद में लौटना पड़ा | कुछ समय पश्चात ही सभी दुकानदार एवं गाँव के कुछ लोग मस्जिद में गए और उन्होंने देखा :-
"बाबा के टीन में पिछले दिन का कुछ तेल था | उन्होंने मस्जिद में रखे घड़े से पानी टीन में डाला और तेल में मिला दिया | उन्होंने वह तेल - मिश्रित पानी अपने मुहं में पीया और पुन: टीन में उलट दिया | वह पानी उन्होंने मस्जिद में रखे दीयों में दाल दिया और बातीं लगा कर दियें जला दिए |



आश्चर्य ! पानी के दिए साडी रात जले | यह देख कर सभी दुकानदारों ने बाबा से क्षमा - याचना की एवं प्रतिदिन उन्हें स्वयं ही तेल देने लगे |"





end_of_the_skype_highlighting

साईं वाणी (भाग 6)

ॐ सांई राम

साईं वाणी (भाग 6)
 
धन्य धन्य श्री साईं उजागर, धन्य धम्य करुना के सागर |
साईं नाम मुद मंगलकारी, विघ्न हरे सब पाठक हारी ||

Sunday 11 November 2012

साईं वाणी (भाग 5)

ॐ सांई राम

साईं वाणी (भाग 5)
 
साईं कृपा भरपूर मैं पाऊँ, प्रथम प्रभु को भीतर लाऊँ |
साईं ही साईं साईं कह मीत, साईं सेकर ले सच्ची प्रीत ||

Saturday 10 November 2012

साईं वाणी (भाग 4)

ॐ सांई राम

साईं वाणी (भाग 4)

साईं नाम सुधा रस सागर, साईं नाम ज्ञान गुण आगर |
साईं नाम जप तेज सामान, महा मोह तम हरे अज्ञान ||