You are visitor No.

शिर्डी के साँई बाबा जी के दर्शनों का सीधा प्रसारण... अधिक जानने के लियें पूरा पेज अवश्य देखें

शिर्डी से सीधा प्रसारण ,... "श्री साँई बाबा संस्थान, शिर्डी " ... के सौजन्य से... सीधे प्रसारण का समय ... प्रात: काल 4:00 बजे से रात्री 11:15 बजे तक ... सीधे प्रसारण का इस ब्लॉग पर प्रसारण केवल उन्ही साँई भक्तो को ध्यान में रख कर किया जा रहा है जो किसी कारणवश बाबा जी के दर्शन नहीं कर पाते है और वह भक्त उससे अछूता भी नहीं रहना चाहते,... हम इसे अपने ब्लॉग पर किसी व्यव्सायिक मकसद से प्रदर्शित नहीं कर रहे है। ...ॐ साँई राम जी...

Saturday 1 December 2012

श्री साईं बाबा के द्वारा बाटे जाने वाली दक्षिणा




!!!ॐ साईं राम !!!




श्री साईं बाबा के द्वारा बाटे जाने वाली दक्षिणा



बाबा प्रतिदिन ३०० {300} रूपये बांटा करते थे |



माले गाँव के फकीर { बड़े बाबा } --------- ५५{55} रूपये प्रतिदिन

तात्या काते पाटिल ----------------------- ३५ {35} रूपये प्रतिदिन
बाजया पाटिल कोते ----------------------- ४{4} रूपये प्रतिदिन
भागोजी शिंदे ----------------------------- ४ {4} रूपये प्रतिदिन
जमली मुस्लमान स्त्री ----------------- ७ {7}रूपये प्रतिदिन
रामचन्द्र पाटिल कोते ---------------- ४ {4} रूपये प्रतिदिन


इसके अतिरिक्त बाबा किसी को २ {2} रूपये , १ {1}रुपया , अठनी , चवन्नी और दुअन्नी भी दिया करते थे |

कभी नवविवाहित वरवधू आकर उनके पैर छुते तो बाबा दोनों को एक-एक रुपया देते थे |

साईं नाथ महाराज ने लगभग बाढ़ वर्षों तक प्रतिदिन ३०० {300} रूपये बांटे | इस प्रकार उन्होंने लगभग १३, १४, ००० / - { 13,14 ,000/-} रूपये बांटे | किसी उत्सव की समाप्ति पर साईं नाथ महाराज दादा केलकर और बड़े बाबा को रुपयों की पोटली अलग से देते थे |

जय साईं राम!!!

No comments:

Post a Comment