ॐ सांई राम
जितना प्यार हम सब तुमसे करते है साईं,
उससे कही ज्यादा तुम हम सबसे करते हो,
तुम अपने भक्तो पर बाबा,
बस प्रेम न्योछावर करते हो,
ना रुठते हो अपने बच्चो से,
ना ही कोई सजा देते हो,
हमारी गलतियों को बाबा जी,
तुम पल में क्षमा कर देते हो,
हम तो है नादान साईं जी,
गलतियाँ करते रहते है,
आप तो हो कृपालु साईं जी,
क्षमा हमें करते रहते हो,
बाबा प्यार यूँही बरसाते रहना अपना,
हम नादान बच्चो पर,
रखना हाथ सदा सिर पर,
साईं जी हम नादान बच्चो पर.
जितना प्यार हम सब तुमसे करते है साईं,
उससे कही ज्यादा तुम हम सबसे करते हो,
तुम अपने भक्तो पर बाबा,
बस प्रेम न्योछावर करते हो,
उससे कही ज्यादा तुम हम सबसे करते हो,
तुम अपने भक्तो पर बाबा,
बस प्रेम न्योछावर करते हो,
ना रुठते हो अपने बच्चो से,
ना ही कोई सजा देते हो,
हमारी गलतियों को बाबा जी,
तुम पल में क्षमा कर देते हो,
हम तो है नादान साईं जी,
गलतियाँ करते रहते है,
आप तो हो कृपालु साईं जी,
क्षमा हमें करते रहते हो,
बाबा प्यार यूँही बरसाते रहना अपना,
हम नादान बच्चो पर,
रखना हाथ सदा सिर पर,
साईं जी हम नादान बच्चो पर.
जितना प्यार हम सब तुमसे करते है साईं,
उससे कही ज्यादा तुम हम सबसे करते हो,
तुम अपने भक्तो पर बाबा,
बस प्रेम न्योछावर करते हो,
No comments:
Post a Comment