You are visitor No.

शिर्डी के साँई बाबा जी के दर्शनों का सीधा प्रसारण... अधिक जानने के लियें पूरा पेज अवश्य देखें

शिर्डी से सीधा प्रसारण ,... "श्री साँई बाबा संस्थान, शिर्डी " ... के सौजन्य से... सीधे प्रसारण का समय ... प्रात: काल 4:00 बजे से रात्री 11:15 बजे तक ... सीधे प्रसारण का इस ब्लॉग पर प्रसारण केवल उन्ही साँई भक्तो को ध्यान में रख कर किया जा रहा है जो किसी कारणवश बाबा जी के दर्शन नहीं कर पाते है और वह भक्त उससे अछूता भी नहीं रहना चाहते,... हम इसे अपने ब्लॉग पर किसी व्यव्सायिक मकसद से प्रदर्शित नहीं कर रहे है। ...ॐ साँई राम जी...

Friday 1 August 2014

श्री साईं लीलाएं - कुछ दिन रुको, आराम से चले जाना

ॐ सांई राम



कल हमने पढ़ा था.. काका आप कल जायें


श्री साईं लीलाएं
कुछ दिन रुको, आराम से चले जाना
   
नासिक निवासी भाऊ साहब धुमाल पेशे से एक जाने-माने वकील थेएक कानूनी मुकदमे के सिलसिले में उन्हें निफाड़ जाना थाचूंकि शिरडी रास्ते में पड़ता था इसलिए बाबा के दर्शन करने के लिए शिरडी में ही उतर गएमस्जिद में जाकर दर्शन करने के बाद जब उन्होंने बाबा से जाने की आज्ञा मांगी तो बाबा ने उन्हें शिरडी में ही रुकने के लिए कहाउन्हें तो अदालत में जाना जरूरी थापर बाबा की आज्ञा का उल्लंघन करने का साहस उनमें न थावह मजबूरी में रुक गयेवह रोजाना बाबा से आज्ञा मांगते जाते और बाबा उन्हें मना कर देते|
इस तरह उन्हें शिरडी में रहते हुए एक सप्ताह हो गयाएक सप्ताह बाद एक दिन जब उन्होंने बाबा से आज्ञा मांगीतो इस बार ने उन्हें लौटने की अनुमति दे दी|
इस तरह जब वह सप्ताह बाद निफाड़ पहुंचे तो पता चला कि मुकदमे की सुनवाई करने वाले जज को पेट का रोग हो गया था जिस कारण मुकदमे की सुनवाई को आगे टालना पड़ाउनके स्थान पर चार जजों ने महीनों तक मामले की सुनवाई कर निर्णय धुमाल के मुवक्किल ने सुना दियाजिससे वह बरी हो गयाअब धुमाल को मालूम हुआ कि बाबा ने क्यों उन्हें जाने की अनुमति नहीं दी थी|

कल चर्चा करेंगे..भक्तों के मन की बात जानने वाला बाबा    

ॐ सांई राम
===ॐ साईं श्री साईं जय जय साईं ===
बाबा के श्री चरणों में विनती है कि बाबा अपनी कृपा की वर्षा सदा सब पर बरसाते रहें ।

No comments:

Post a Comment