You are visitor No.

शिर्डी के साँई बाबा जी के दर्शनों का सीधा प्रसारण... अधिक जानने के लियें पूरा पेज अवश्य देखें

शिर्डी से सीधा प्रसारण ,... "श्री साँई बाबा संस्थान, शिर्डी " ... के सौजन्य से... सीधे प्रसारण का समय ... प्रात: काल 4:00 बजे से रात्री 11:15 बजे तक ... सीधे प्रसारण का इस ब्लॉग पर प्रसारण केवल उन्ही साँई भक्तो को ध्यान में रख कर किया जा रहा है जो किसी कारणवश बाबा जी के दर्शन नहीं कर पाते है और वह भक्त उससे अछूता भी नहीं रहना चाहते,... हम इसे अपने ब्लॉग पर किसी व्यव्सायिक मकसद से प्रदर्शित नहीं कर रहे है। ...ॐ साँई राम जी...

Wednesday, 6 August 2014

श्री साईं लीलाएं - बाबा जी का विचित्र आदेश

ॐ सांई राम




कल हमने पढ़ा था.. जो मस्जिद में आया, सुखी हो गया 

श्री साईं लीलाएं
बाबा जी का विचित्र आदेश
  
बालागनपत दर्जी शिरडी में रहते थेवह बाबा के परम भक्त थेएक बार उन्हें जीर्ण ज्वर हो गयाबुखार की वजह से वह सूखकर कांटा हो गयेबहुत इलाज करायेपर ज्वर पूरी तरह से ठीक नहीं हुआआखिर में थक-हारकर साईं बाबा की शरण में पहुंचेवहां पहुंचकर बाबा से पूछा - "बाबा ! मेरा ऐसा कौन-सा पाप कर्म है जो सब तरह की कोशिश करने के बाद भी बुखार मेरा पीछा नहीं छोड़ता?"
उसकी करुण पुकार सुनकर बाबा के मन में दया जाग उठी और बाबा उससे बोले - "तू लक्ष्मी मंदिर के पास जाकर एक काले कुत्ते को दही-चावल खिलातेरा भला होगा|" बाबा के वचन सुनकर उसके मन में उम्मीद जाग उठीवह दही-चावल लेकर लक्ष्मी मंदिर पहुंचावहां पहले से एक काला कुत्ता खड़ा थाउसने उसे दही-चावल खिलाया तो वह तुरंत दोनों चीज खा गया और कुछ ही दिनों में उसका बुखार पूरी तरह से ठीक हो गया|

परसों चर्चा करेंगे..बूटी का रोग छूमंतर     

ॐ सांई राम
===ॐ साईं श्री साईं जय जय साईं ===
बाबा के श्री चरणों में विनती है कि बाबा अपनी कृपा की वर्षा सदा सब पर बरसाते रहें ।

No comments:

Post a Comment