You are visitor No.

शिर्डी के साँई बाबा जी के दर्शनों का सीधा प्रसारण... अधिक जानने के लियें पूरा पेज अवश्य देखें

शिर्डी से सीधा प्रसारण ,... "श्री साँई बाबा संस्थान, शिर्डी " ... के सौजन्य से... सीधे प्रसारण का समय ... प्रात: काल 4:00 बजे से रात्री 11:15 बजे तक ... सीधे प्रसारण का इस ब्लॉग पर प्रसारण केवल उन्ही साँई भक्तो को ध्यान में रख कर किया जा रहा है जो किसी कारणवश बाबा जी के दर्शन नहीं कर पाते है और वह भक्त उससे अछूता भी नहीं रहना चाहते,... हम इसे अपने ब्लॉग पर किसी व्यव्सायिक मकसद से प्रदर्शित नहीं कर रहे है। ...ॐ साँई राम जी...

Sunday 16 September 2012

जोगिया बनके ए माई तेरे दर आया है साईं

ॐ सांई राम
 जोगिया बनके ए माई तेरे दर आया है साईं
ये उनका रूप अनोखा है तेरी नज़रों का धोखा है
उसे पहचान नहीं पाई तेरे दर आया है साईं
जोगिया बनके ए माई तेरे दर आया है साईं

उनका तो सबसे नाता है, दीं दुखियो के दाता हैं
तुझको खुशहाल बना देंगे, वो मालामाल बना देंगे
छटेगी बदली जो छाई, तेरे दर आया है साईं

ईंट के तकिये को लेकर, नीम के नीचे सोया है
तेरी तकदीर बनाने को, छोड़ के शिर्डी आया है
दरस है उनका सुखदायी, तेरे दर आया है साईं

वो अपनी धुन में रहता है. साईं-साईं ही कहता है
बदन है कंचन-कंचन, जो करदे मिटटी को कुंदन
तेरी आँखें क्यूँ भर आई, तेरे दर आया है साईं

अश्वनी राह बुहारेगा, अपनी तकदीर सवारेगा
यही हमसर की बानी है, यही पंडित की कहानी है
पादुका साईं की आई, तेरे दर आया है साईं

जोगिया बनके ए माई तेरे दर आया है साईं
ये उनका रूप अनोखा है तेरी नज़रों का धोखा है
उसे पहचान नहीं पाई तेरे दर आया है साईं
जोगिया बनके ए माई तेरे दर आया है साईं

ॐ साईं राम !!!

No comments:

Post a Comment