You are visitor No.

शिर्डी के साँई बाबा जी के दर्शनों का सीधा प्रसारण... अधिक जानने के लियें पूरा पेज अवश्य देखें

शिर्डी से सीधा प्रसारण ,... "श्री साँई बाबा संस्थान, शिर्डी " ... के सौजन्य से... सीधे प्रसारण का समय ... प्रात: काल 4:00 बजे से रात्री 11:15 बजे तक ... सीधे प्रसारण का इस ब्लॉग पर प्रसारण केवल उन्ही साँई भक्तो को ध्यान में रख कर किया जा रहा है जो किसी कारणवश बाबा जी के दर्शन नहीं कर पाते है और वह भक्त उससे अछूता भी नहीं रहना चाहते,... हम इसे अपने ब्लॉग पर किसी व्यव्सायिक मकसद से प्रदर्शित नहीं कर रहे है। ...ॐ साँई राम जी...

Tuesday, 1 January 2013

तेरी शरण में आया हूँ साईं

ॐ सांई राम



तेरी शरण में आया हूँ साईं, मुझको अब तुम दे दो सहारा
छोड़ न देना बीच भवर में, दिखला दो न मुझको किनारा



राह में तेरी पलकें बिछाए, बैठा हूँ कब से आस लगाए
रहता है यह दिल बेचैन सा हरपल, हरपल तुम्हारी याद सताए
आजाओ तुमको पुकारूँ,  रस्ता साईं भूल गए क्यूँ रस्ता हमारा
तुमको पुकारे रस्ता निहारूँ, भूल गए क्यूँ रस्ता हमारा

भटक रहा था तेरे बिना मैं, अब जो मिले हो तो जाने न दूँगा
तुमको रखूँगा दिल में छुपा के, तेरी धुन में मैं खोता रहूँगा
साईं सँग मेरे रहना हर पल हर क्षण, थामे ही रखना हाथ हमारा
तेरी शरण में आया हूँ साईं, मुझको अब तुम दे दो सहारा

भक्ति तुम्हारी तुम मुझे दे दो, मुक्ति जहाँ से मुझे मिल जायेगी
खिल जायेगी हर कली दिल की, इच्छा न कोई रह जायेगी
सुन लो न साईं श्रद्धा सुमन और, सबुरी के गुण से भर दो न यह दामन हमारा
तेरी शरण में आया हूँ साईं, मुझको अब तुम दे दो सहारा

No comments:

Post a Comment