ॐ सांई राम
साईं तेरी शिर्डी का जवाब नहीं है
तेरी पोथी जैसी कोई किताब नहीं है
किताब नहीं है यह ग्रन्थ है तेरा
इस ग्रन्थ में साईं का रहता है बसेरा
बड़ी पावन है शिर्डी की धरती तेरी
तेरी ज्योति से बढ़कर आफताब नहीं है
साईं तेरी शिर्डी का जवाब नहीं है
नहीं मानता है मन बाबा दे दो दर्शन
अपनी आँखों में तुमको बसा लूँ हरदम
हमने कितने दुःख सहे तू जानता है यह
तेरे प्रेम और दया का हिसाब नहीं है
साईं तेरी शिर्डी का जवाब नहीं है
जपें हम साईं साईं हमारा तू ही सहाई
और कोई नहीं हमारा बस साईं नाम कमाई
खिला है साईं चमन चमन के फूलों में तुम
ऐसा कौन है जो दर्शन का बेताब नहीं है
साईं तेरी शिर्डी का जवाब नहीं है
===ॐ साईं श्री साईं जय जय साईं ===
बाबा के श्री चरणों में विनती है कि बाबा अपनी कृपा की वर्षा सदा सब पर बरसाते रहें ।
बाबा के श्री चरणों में विनती है कि बाबा अपनी कृपा की वर्षा सदा सब पर बरसाते रहें ।
No comments:
Post a Comment