You are visitor No.

शिर्डी के साँई बाबा जी के दर्शनों का सीधा प्रसारण... अधिक जानने के लियें पूरा पेज अवश्य देखें

शिर्डी से सीधा प्रसारण ,... "श्री साँई बाबा संस्थान, शिर्डी " ... के सौजन्य से... सीधे प्रसारण का समय ... प्रात: काल 4:00 बजे से रात्री 11:15 बजे तक ... सीधे प्रसारण का इस ब्लॉग पर प्रसारण केवल उन्ही साँई भक्तो को ध्यान में रख कर किया जा रहा है जो किसी कारणवश बाबा जी के दर्शन नहीं कर पाते है और वह भक्त उससे अछूता भी नहीं रहना चाहते,... हम इसे अपने ब्लॉग पर किसी व्यव्सायिक मकसद से प्रदर्शित नहीं कर रहे है। ...ॐ साँई राम जी...

Saturday, 5 January 2013

ओ साईं बाबा मेरे, चरणों में रख लो मुझे

ॐ सांई राम
 ओ साईं बाबा मेरे, चरणों में रख लो मुझे
दोगे दर्शन इस आशा में, जीवन ज्योति जले
 ओ साईं बाबा मेरे, चरणों में रख लो मुझे



अधरों पर है नाम तुम्हारा, हरपल मैंने तुमको पुकारा
दुनिया के इस भवसागर से, तुम बिन कैसे पाऊँ किनारा
देखेंगे हम राह तुम्हारी, जब तक यह साँस चले
ओ साईं बाबा मेरे, चरणों में रख लो मुझे

मेरा तन-मन मेरा जीवन, कर दिया मैंने तुमको समर्पण
नाथ तुम्हारी शरण में आये, तोड़ के सारे मोह के बन्धन
मिल जाओ तो जन्म- मरण से, मुझको मुक्ति मिले
ओ साईं बाबा मेरे, चरणों में रख लो मुझे


===ॐ साईं श्री साईं जय जय साईं ===

बाबा के श्री चरणों में विनती है कि बाबा अपनी कृपा की वर्षा सदा सब पर बरसाते रहें ।

No comments:

Post a Comment