You are visitor No.

शिर्डी के साँई बाबा जी के दर्शनों का सीधा प्रसारण... अधिक जानने के लियें पूरा पेज अवश्य देखें

शिर्डी से सीधा प्रसारण ,... "श्री साँई बाबा संस्थान, शिर्डी " ... के सौजन्य से... सीधे प्रसारण का समय ... प्रात: काल 4:00 बजे से रात्री 11:15 बजे तक ... सीधे प्रसारण का इस ब्लॉग पर प्रसारण केवल उन्ही साँई भक्तो को ध्यान में रख कर किया जा रहा है जो किसी कारणवश बाबा जी के दर्शन नहीं कर पाते है और वह भक्त उससे अछूता भी नहीं रहना चाहते,... हम इसे अपने ब्लॉग पर किसी व्यव्सायिक मकसद से प्रदर्शित नहीं कर रहे है। ...ॐ साँई राम जी...

Tuesday, 8 January 2013

साडी की औकात

ॐ सांई राम
 कण कण विच साईं वास है तेरा, हर प्राणी साईं दास है तेरा
तेरी कुल कायनात है साईंयाँ, साडी की औकात

मैं मैं करके पाप दे भागी, क्यों बणिये क्यों बणिये
क्यों न तेरी रज़ा च रह के साईंयाँ  सिमरन करिये
क्यों करिये हंकार निमाणा, दसदा ऐ इतिहास पुराणा
मैं दी हुन्दी मात मालका, साडी की औकात

नीवें होके सेवा करिये, नाम प्रभु दा लईये
भुलके वी अभिमान न करिये, हरदम राज़ी रहिये
सुख दे चाहे दुःख दे दाता, टूट नहीं सकदा अपना नाता
बणी रहे गल्ल बात मालका, साडी की औकात

दौलत शौहरत रुतबा ओहदा, सब कुछ तेरी माया
अज्ज इसनू कल उसनू बक्शे, अजब तू खेल रचाया
तेरे हथ विच डोर ऐ साईंयाँ, असी हाँ कमज़ोर वे साईंयाँ
मेहर करीं दिन रात वे साईंयाँ, साडी की औकात

कण कण विच साईं वास है तेरा, हर प्राणी साईं दास है तेरा
तेरी कुल कायनात है साईंयाँ, साडी की औकात

===ॐ साईं श्री साईं जय जय साईं ===

बाबा के श्री चरणों में विनती है कि बाबा अपनी कृपा की वर्षा सदा सब पर बरसाते रहें ।

No comments:

Post a Comment