You are visitor No.

शिर्डी के साँई बाबा जी के दर्शनों का सीधा प्रसारण... अधिक जानने के लियें पूरा पेज अवश्य देखें

शिर्डी से सीधा प्रसारण ,... "श्री साँई बाबा संस्थान, शिर्डी " ... के सौजन्य से... सीधे प्रसारण का समय ... प्रात: काल 4:00 बजे से रात्री 11:15 बजे तक ... सीधे प्रसारण का इस ब्लॉग पर प्रसारण केवल उन्ही साँई भक्तो को ध्यान में रख कर किया जा रहा है जो किसी कारणवश बाबा जी के दर्शन नहीं कर पाते है और वह भक्त उससे अछूता भी नहीं रहना चाहते,... हम इसे अपने ब्लॉग पर किसी व्यव्सायिक मकसद से प्रदर्शित नहीं कर रहे है। ...ॐ साँई राम जी...

Sunday, 30 December 2012

Saturday, 29 December 2012

शिर्डी पुरेश्वर हे साँई बाबा महेश्वरा


ॐ सांई राम


साँई है जीवन, जीवन शिर्डी के साँई
साँई मेरा जीवन सहारा
साँई है जीवन, जीवन शिर्डी के साँई
तेरे बिना साँई सब है अन्धेरा
पार करो मेरी जीवन नईयाँ
चरण लगा लो मुझे साँई कन्हैया

Friday, 28 December 2012

निमंत्रण श्री साँई पालकी शोभा यात्रा


निमंत्रण श्री साँई पालकी शोभा यात्रा


ॐ साँई राम जी


श्री साँई बाबा जी की कृपा आप सभी पर
निरंतर बरसती रहे

श्रीमद् भगवद् गीता -- अध्याय -(2)


ॐ सांई राम


आप सभी के लिये साँई रसोई छत्तरपुर की एक और पेशकश
आज से प्रत्येक शुक्रवार को हम आप के लिये भागवत गीता का एक अध्याय प्रस्तुत करने जा रहे है । आशा करते है की आप हमारे इस प्रयास को अवश्य स्वीकारेंगे एवं आप के आज तक के सहयोग एवं सराहना ने ही हमें आप के समक्ष इस महापुराण को सन्मुख करने की प्रेरणा दी है, हम आपके सहयोग के लिये आप सभी का आभार व्यक्त करते है
हम आशा करते है की आप किसी भी प्रकार की त्रुटी हेतु हमें ह्रदय से क्षमा प्रदान करेंगे..




श्रीमद् भगवद् गीता -- अध्याय -(2)

संजय बोले (Sanjay Said):
तं तथा कृपयाविष्टमश्रुपूर्णाकुलेक्षणम्।
विषीदन्तमिदं वाक्यमुवाच मधुसूदनः॥२- १॥
तब चिंता और विशाद में डूबे अर्जुन को, जिसकी आँखों में आँसू भर आऐ थे, मधुसूदन ने यह वाक्य कहे॥

Thursday, 27 December 2012

श्री साई सच्चरित्र - अध्याय 42


ॐ सांई राम


आप सभी को वर्ल्ड ऑफ साईं ग्रुप की और से साईं-वार की हार्दिक शुभ कामनाएं , हम प्रत्येक साईं-वार के दिन आप के समक्ष बाबा जी की जीवनी पर आधारित श्री साईं सच्चित्र का एक अध्याय प्रस्तुत करने के लिए श्री साईं जी से अनुमति चाहते है , हमें आशा है की हमारा यह कदम  घर घर तक श्री साईं सच्चित्र का सन्देश पंहुचा कर हमें सुख और शान्ति का अनुभव करवाएगा, किसी भी प्रकार की त्रुटी के लिए हम सर्वप्रथम श्री साईं चरणों में क्षमा याचना करते है...





श्री साई सच्चरित्र - अध्याय 42 - महासमाधि की ओर

Wednesday, 26 December 2012

चले साईं के देस


ॐ सांई राम


हम मतवाले हैं
चले साईं के देस
यहाँ सभी को चैन मिलेगा
कभी न लागे ठेस ....

Tuesday, 25 December 2012

Merry Christmas to all...


ॐ सांई राम
Christmas is not a time nor a season,
but a state of mind.
To cherish peace and goodwill,
to be plenteous in mercy,
is to have the real spirit of Christmas.




Monday, 24 December 2012

अर्ज सुनो मेरे परम कृपालु


ॐ सांई राम

अर्ज सुनो मेरे परम कृपालु
शिर्डीपुरेश्वर जय साँई देवा
अर्ज सुनो मेरे परम कृपालु

Sunday, 23 December 2012

आनंद पा लिया है साईं के दर पे आके


ॐ सांई राम


तेरा हाथ जिसने पकड़ा

वो रहा न बेसहारा
दरिया मैं डूबकर भी
उसे मिल गया किनारा

Saturday, 22 December 2012

अब समझे सबसे बडा साई नाम


ॐ सांई राम


अब समझे सबसे बडा साई नाम |
सबसे बडा साई नाम,
सबसे बडा साई नाम,
अब समझे सबसे बडा साई नाम !

Friday, 21 December 2012

श्रीमद् भगवद् गीता -- अध्याय - 1


ॐ साँई राम जी
आप सभी के लिये साँई रसोई छत्तरपुर की एक और पेशकश
आज से प्रत्येक शुक्रवार को हम आप के लिये भागवत गीता का एक अध्याय प्रस्तुत करने जा रहे है । आशा करते है की आप हमारे इस प्रयास को अवश्य स्वीकारेंगे एवं आप के आज तक के सहयोग एवं सराहना ने ही हमें आप के समक्ष इस महापुराण को सन्मुख करने की प्रेरणा दी है, हम आपके सहयोग के लिये आप सभी का आभार व्यक्त करते है
हम आशा करते है की आप किसी भी प्रकार की त्रुटी हेतु हमें ह्रदय से क्षमा प्रदान करेंगे..


श्रीमद् भगवद् गीता -- अध्याय -(1)
(अर्जुनविषादयोग)


Thursday, 20 December 2012

श्री साई सच्चरित्र - अध्याय 41


ॐ सांई राम


आप सभी को साईं रसोई छत्तरपुर की और से साईं-वार की हार्दिक शुभ कामनाएं , हम प्रत्येक साईं-वार के दिन आप के समक्ष बाबा जी की जीवनी पर आधारित श्री साईं सच्चित्र का एक अध्याय प्रस्तुत करने के लिए श्री साईं जी से अनुमति चाहते है , हमें आशा है की हमारा यह कदम घर घर तक श्री साईं सच्चित्र का सन्देश पंहुचा कर हमें सुख और शान्ति का अनुभव करवाएगा, किसी भी प्रकार की त्रुटी के लिए हम सर्वप्रथम श्री साईं चरणों में क्षमा याचना करते है...





श्री साई सच्चरित्र - अध्याय 41 - चित्र की कथा, चिंदियों की चोरी और ज्ञानेश्वरी के पठन की कथा ।



Wednesday, 19 December 2012

मुझको दर्शन दे देना .


ॐ सांई राम


आंखे बंद करूँ या खोलूं
मुझको दर्शन दे देना .
दर्शन दे देना, साईं मुझे
दर्शन दे देना ..

Tuesday, 18 December 2012

न कोई आये न कोई .....


ॐ सांई राम



न कोई आये न कोई जाये |
वो आये वो जाये
आते जाते, जाते आते
वो ही राह दिखाए ||

Monday, 17 December 2012

तुम ही बसे हो दिल में मेरे


ॐ सांई राम


क्या गुण गाऊं मैं तेरे बाबा

तुम ही बसे हो दिल में मेरे
...

Sunday, 16 December 2012

मेरे साथ साया है साईं का


ॐ सांई राम


तेरी शान तेरे जलाल को
मैंने जब से दिल मैं बिठा लिया |
मैं ने सब चिराग बुझा दिये
मैं ने इक चिराग जला लिया ||

तेरी याद ही मेरी आस है
तेरी धुल मेरा लिबास है |
अब मुझे तू अपना बना भी ले
मैं ने तुजको अपना बना लिया ||
तेरी शान ................

Saturday, 15 December 2012

फरियाद सुनलो ओ मेरे साई बाबा


ॐ सांई राम





बड़ी दूर से मै तेरे दर पे आया
फरियाद सुनलो ओ मेरे साई बाबा
शिर्डी के साईबाबा रे..........

Friday, 14 December 2012

हे दुःख भंजन हे साई राम



ॐ सांई राम



हे दुःख भंजन हे साई राम
पतित पावन है तेरा नाम
पतित पावन है तेरा नाम
सबका मालिक तू साई राम
है दुःख भंजन हे साईराम