You are visitor No.

शिर्डी के साँई बाबा जी के दर्शनों का सीधा प्रसारण... अधिक जानने के लियें पूरा पेज अवश्य देखें

शिर्डी से सीधा प्रसारण ,... "श्री साँई बाबा संस्थान, शिर्डी " ... के सौजन्य से... सीधे प्रसारण का समय ... प्रात: काल 4:00 बजे से रात्री 11:15 बजे तक ... सीधे प्रसारण का इस ब्लॉग पर प्रसारण केवल उन्ही साँई भक्तो को ध्यान में रख कर किया जा रहा है जो किसी कारणवश बाबा जी के दर्शन नहीं कर पाते है और वह भक्त उससे अछूता भी नहीं रहना चाहते,... हम इसे अपने ब्लॉग पर किसी व्यव्सायिक मकसद से प्रदर्शित नहीं कर रहे है। ...ॐ साँई राम जी...

Sunday, 2 December 2012

भोर भई अब जागो साई

ॐ सांई राम
 भोर भई अब जागो साई,भोर भई अब जागो साई
भक्त खड़े है द्वार पे तेरे,भक्त खड़े है द्वार पे तेरे
अब निद्रा को त्यागो साई
भोर भई अब जागो साई,भोर भई अब जागो जागो साई

ओड के सर पे लाल चुनरिया,आ गई उषा रानी
कर्लव करते है सब पंछी,बोले मीठी वाणी
मन मन्दिर में सुंगध बिखरे पवन दौड़ी आई,
जाग भी जाओ साई बाबा तुम्हे जगाने आया जागो
भोर भई अब जागो साई,भोर भई अब जागो जागो साई

ॐ ॐ भोग लगाने की यह बेला देखो बीत न जाए
उठो के सूर्य देवता अब आए के आए,
कब जागोगे न जाने कब आरती वंदन होगा कब हम धूप दीप करेंगे
कब देखेगे तेरी शोभा साई

भोर भई अब जागो साई,भोर भई अब जागो जागो साई

एक टक देख रहे है सारे कब तू पलक उभारे
दर्शन के अभिलाशी, है यह प्यासे नैना हमारे
कब उठ के तुम भक्तों को मुँह माँगा वर दोगे
जैसे जिसकी भावना होगी तुम पूरण कर दोगे साई तुम पूरण कर दोगे बाबा
भोर भई अब जागो साई,भोर भई अब जागो जागो साई

भोर भई अब जागो साई,भोर भई अब जागो जागो साई
भक्त खड़े है द्वार पे तेरे,भक्त खड़े है द्वार पे तेरे
अब निद्रा को त्यागो साई
भोर भई अब जागो साई,भोर भई अब जागो जागो साई

===ॐ साईं श्री साईं जय जय साईं ===

बाबा की कृपा आप पर सदा बरसती रहे ।

No comments:

Post a Comment