ॐ सांई राम
एक हाथ में मोती है, एक हाथ मेरा खाली है
ये बन्दा तेरा सवाली है, ये बन्दा तेरा सवाली है
तो हैं पतझड़ के पत्ते, धूप लगे तो सूखेंगे
तूने की जो दया की वर्षा, इक दिन हम भी महकेंगे
हम तो हैं मासूम कली, तू ही हमारा माली है
ये बन्दा तेरा सवाली है, ये बन्दा तेरा सवाली है
मैं तेरी चौखट पे आऊँ, तू मुझको वरदान दे
तेरी सेवा करता रहूँ मैं, मुझको ऐसी शान दे
एक हाथ में फूल की माला, एक हाथ में जाली है
ये बन्दा तेरा सवाली है, ये बन्दा तेरा सवाली है
जिसको चाहे साईं बाबा, वो ही दर पे आता है
जिस की सेवा लेना चाहे, जगराता करवाता है
साईंनाथ के आने से हुई रात बड़ी मतवाली है
ये बन्दा तेरा सवाली है, ये बन्दा तेरा सवाली है
===ॐ साईं श्री साईं जय जय साईं ===
बाबा की कृपा आप पर सदा बरसती रहे ।
No comments:
Post a Comment