You are visitor No.

शिर्डी के साँई बाबा जी के दर्शनों का सीधा प्रसारण... अधिक जानने के लियें पूरा पेज अवश्य देखें

शिर्डी से सीधा प्रसारण ,... "श्री साँई बाबा संस्थान, शिर्डी " ... के सौजन्य से... सीधे प्रसारण का समय ... प्रात: काल 4:00 बजे से रात्री 11:15 बजे तक ... सीधे प्रसारण का इस ब्लॉग पर प्रसारण केवल उन्ही साँई भक्तो को ध्यान में रख कर किया जा रहा है जो किसी कारणवश बाबा जी के दर्शन नहीं कर पाते है और वह भक्त उससे अछूता भी नहीं रहना चाहते,... हम इसे अपने ब्लॉग पर किसी व्यव्सायिक मकसद से प्रदर्शित नहीं कर रहे है। ...ॐ साँई राम जी...

Saturday, 22 December 2012

अब समझे सबसे बडा साई नाम


ॐ सांई राम


अब समझे सबसे बडा साई नाम |
सबसे बडा साई नाम,
सबसे बडा साई नाम,
अब समझे सबसे बडा साई नाम !
जब से हमने तुझे दिल में बिठाया,
कोई भी दुझा अपने मन को ना भाया |
मेरे भगवान मेरे खुदा,
तेरी पूजा के सिवा,
हमे और नही कोई काम ||
अब समझे सबसे बडा साई नाम !
बागो में आये तेरे दम से बहारे ,
तेरी छाया में बंडे सुख-दुख गुजारे |
सारी दुनिया मचाये धूम,
घर-घर छोड तेरा पैगाम |
अब समझे सबसे बडा साई नाम !
ना कोई छोटा और ना कोई बडा हैं ,
तेरा मस्ताना तेरी मस्ती में पडा हैं |

तेरा दर, तेरा दरबार,
यहा जो पहुंच गया इक बार ,
फिर वो खास रहा ना आम ||
अब समझे सबसे बडा साई नाम !

आप सभी के लिये साँई रसोई छत्तरपुर की एक और पेशकश

दिनांक 21 दिसम्बर 2012 से प्रत्येक शुक्रवार को हम आप के लिये भागवत गीता का एक अध्याय प्रस्तुत करने जा रहे है । आशा करते है की आप हमारे इस प्रयास को अवश्य स्वीकारेंगे एवं आप के आज तक के सहयोग एवं सराहना ने ही हमें आप के समक्ष इस महापुराण को सन्मुख करने की प्रेरणा दी है, हम आपके सहयोग के लिये आप सभी का आभार व्यक्त करते है

हम आशा करते है की आप किसी भी प्रकार की त्रुटी हेतु हमें ह्रदय से क्षमा प्रदान करेंगे..

No comments:

Post a Comment