ॐ सांई राम
मैं हूँ बालक अनाथ, दुनिया ने छोड़ा साथ
आजा आजा मेरे साईं नाथ साईं नाथ
उजड़ी है मेरी दुनिया, तू ही इसे बना दे
जाना कहाँ मुझे है, तू रास्ता दिखा दे
मैं हूँ बालक अनाथ, दुनिया ने छोड़ा साथ
आजा आजा मेरे साईं नाथ साईं नाथ
शिर्डी में रहने वाले, सारा जहाँ तेरा है
सब कुछ तुझे है अर्पण, कुछ भी नहीं मेरा है
मैं हूँ बालक अनाथ, दुनिया ने छोड़ा साथ
आजा आजा मेरे साईं नाथ साईं नाथ
क्यूँ जिंदगी में मेरे, छाया हुआ अँधेरा
तू ही बता दे साईं, कब आएगा सवेरा
मैं हूँ बालक अनाथ, दुनिया ने छोड़ा साथ
आजा आजा मेरे साईं नाथ साईं नाथ
===ॐ साईं श्री साईं जय जय साईं ===
बाबा की कृपा आप पर सदा बरसती रहे ।
आजा आजा मेरे साईं नाथ साईं नाथ
उजड़ी है मेरी दुनिया, तू ही इसे बना दे
जाना कहाँ मुझे है, तू रास्ता दिखा दे
मैं हूँ बालक अनाथ, दुनिया ने छोड़ा साथ
आजा आजा मेरे साईं नाथ साईं नाथ
शिर्डी में रहने वाले, सारा जहाँ तेरा है
सब कुछ तुझे है अर्पण, कुछ भी नहीं मेरा है
मैं हूँ बालक अनाथ, दुनिया ने छोड़ा साथ
आजा आजा मेरे साईं नाथ साईं नाथ
क्यूँ जिंदगी में मेरे, छाया हुआ अँधेरा
तू ही बता दे साईं, कब आएगा सवेरा
मैं हूँ बालक अनाथ, दुनिया ने छोड़ा साथ
आजा आजा मेरे साईं नाथ साईं नाथ
===ॐ साईं श्री साईं जय जय साईं ===
बाबा की कृपा आप पर सदा बरसती रहे ।
No comments:
Post a Comment