You are visitor No.

शिर्डी के साँई बाबा जी के दर्शनों का सीधा प्रसारण... अधिक जानने के लियें पूरा पेज अवश्य देखें

शिर्डी से सीधा प्रसारण ,... "श्री साँई बाबा संस्थान, शिर्डी " ... के सौजन्य से... सीधे प्रसारण का समय ... प्रात: काल 4:00 बजे से रात्री 11:15 बजे तक ... सीधे प्रसारण का इस ब्लॉग पर प्रसारण केवल उन्ही साँई भक्तो को ध्यान में रख कर किया जा रहा है जो किसी कारणवश बाबा जी के दर्शन नहीं कर पाते है और वह भक्त उससे अछूता भी नहीं रहना चाहते,... हम इसे अपने ब्लॉग पर किसी व्यव्सायिक मकसद से प्रदर्शित नहीं कर रहे है। ...ॐ साँई राम जी...

Saturday, 8 December 2012

मिले जिसे साईं का परसाद

ॐ सांई राम
 
मिले जिसे साईं का परसाद, तो समझो उसने किया है याद
कोई माने या ना माने, मगर यही कहे गुरु उस्ताद


मिले जिसे साईं का परसाद, तो समझो उसने किया है याद

एक हाथ में लोभ की गठड़ी, एक हाथ में  माला है
धन के ग़म में घूमे खुद को, इस दुविधा में डाला है
वोही सुनेगा तेरा रोना, वोही तेरी फ़रियाद
मिले जिसे साईं का परसाद, तो समझो उसने किया है याद

किसी से भी नफरत न कर तू, किसी की छाँव और धूप न देख
सब हैं उसके फूल और पौधे, किसी का रंग और रूप न देख
वोही मात-पिता है सबका, सब उसकी औलाद
मिले जिसे साईं का परसाद, तो समझो उसने किया है याद

शमा बेचारी चले अकेली, तू कैसा परवाना है
उसके द्वार पे जान चढ़ा, चाहे लोग कहें दीवाना है
एक नई मंजिल आएगी, जनम मरण के बाद
मिले जिसे साईं का परसाद, तो समझो उसने किया है याद

===ॐ साईं श्री साईं जय जय साईं ===

बाबा की कृपा आप पर सदा बरसती रहे ।

No comments:

Post a Comment