You are visitor No.

शिर्डी के साँई बाबा जी के दर्शनों का सीधा प्रसारण... अधिक जानने के लियें पूरा पेज अवश्य देखें

शिर्डी से सीधा प्रसारण ,... "श्री साँई बाबा संस्थान, शिर्डी " ... के सौजन्य से... सीधे प्रसारण का समय ... प्रात: काल 4:00 बजे से रात्री 11:15 बजे तक ... सीधे प्रसारण का इस ब्लॉग पर प्रसारण केवल उन्ही साँई भक्तो को ध्यान में रख कर किया जा रहा है जो किसी कारणवश बाबा जी के दर्शन नहीं कर पाते है और वह भक्त उससे अछूता भी नहीं रहना चाहते,... हम इसे अपने ब्लॉग पर किसी व्यव्सायिक मकसद से प्रदर्शित नहीं कर रहे है। ...ॐ साँई राम जी...

Friday, 31 August 2012

साई बाबा तेरा सहारा है

ॐ सांई राम

साई बाबा तेरा सहारा है (३)
मुझको अपनी शरण ले लो अब
नहीं जग मैं कोई हमारा है
साई बाबा ........

Thursday, 30 August 2012

श्री साई सच्चरित्र - अध्याय 25


ॐ सांई राम


आप सभी को साईं  श्रद्धा सबुरी सेवा समिति  की और से साईं-वार की हार्दिक शुभ कामनाएं, हम प्रत्येक साईं-वार के दिन आप के समक्ष बाबा जी की जीवनी पर आधारित श्री साईं सच्चित्र का एक अध्याय प्रस्तुत करने के लिए श्री साईं जी से अनुमति चाहते है|

हमें आशा है की हमारा यह कदम घर घर तक श्री साईं सच्चित्र का सन्देश पंहुचा कर हमें सुख और शान्ति का अनुभव करवाएगा, किसी भी प्रकार की त्रुटी के लिए हम सर्वप्रथम श्री साईं चरणों में क्षमा याचना करते है|

श्री साई सच्चरित्र - अध्याय 25
.....................

Wednesday, 29 August 2012

बड़ी दूर से मैं तेरे दर पे आया

ॐ सांई राम

बड़ी दूर से मैं तेरे दर पे आया
फरियाद सुनलो ओ मेरे साई बाबा
शिर्डी के साई बाबा रे..........(२)
बाबा रे.......... आजा रे........ साई रे........ बड़ी दूर से.........

Tuesday, 28 August 2012

न कोई आये न कोई जाये

ॐ सांई राम

न कोई आये न कोई जाये |
वो आये वो जाये
आते जाते, जाते आते
वो ही राह दिखाए ||

Monday, 27 August 2012

प्यारे बाबा आज तुम्हारी मस्जिद इक कोने में, बैठने को जी करता है

ॐ सांई राम

प्यारे बाबा आज तुम्हारी मस्जिद इक कोने में, बैठने को जी करता है
तुम्हारे सामने बैठ के तुम्हारे पावन चरणों में बस रोने को जी करता है

Sunday, 26 August 2012

साईं मुझे क़दमों में जगह शामों सहर दे

ॐ सांई राम
साईं मुझे क़दमों में जगह शामों सहर दे
खाली है तेरे सामने दामन इसे भर दे

Saturday, 25 August 2012

साईं शिर्डीपति अब रहम कीजिये

ॐ सांई राम

आये दर तेरे हम साईं कर दो करम
हो मसीहा बड़े बात में भी है दम
मेरी भी नाथ बिगड़ी बना दीजिये
साईं शिर्डीपति अब रहम कीजिये

Friday, 24 August 2012

श्रद्घा और सबुरी/ FAITH and PATIENCE


ॐ साईं राम!!!

FAITH and PATIENCE

श्रद्घा और सबुरी
 
ॐ साईं, श्री साईं, जय जय साईं


Thursday, 23 August 2012

श्री साई सच्चरित्र - अध्याय 24



ॐ सांई राम
आप सभी को साँई श्रदा सबुरी सेवा समिति की और से साईं-वार की हार्दिक शुभ कामनाएं , हम प्रत्येक साईं-वार के दिन आप के समक्ष बाबा जी की जीवनी पर आधारित श्री साईं सच्चित्र का एक अध्याय प्रस्तुत करने के लिए श्री साईं जी से अनुमति चाहते है |

हमें आशा है की हमारा यह कदम घर घर तक श्री साईं सच्चित्र का सन्देश पंहुचा कर हमें सुख और शान्ति का अनुभव करवाएगा, किसी भी प्रकार की त्रुटी के लिए हम सर्वप्रथम श्री साईं जी के कमल चरणों में क्षमा याचना अर्पण करते है।


श्री साई सच्चरित्र - अध्याय 24
.........................

श्री साई बाबा का हास्य विनोद, चने की लीला (हेमाडपंत), सुदामा की कथा, अण्णा चिंचणीकर और मौसीबाई की कथा ।
------------------------------

Wednesday, 22 August 2012

आप सभी से एक छोटी सी अपील


ॐ सांई राम

अब आप खुद सोचिये कि आप ने क्या अच्छा काम किया इस मानव जन्म को ले कर, आप इन महापुरुष जी कि मदद कर के भी पुण्य कमाने के भागीदार बन सकते है। इन महा पुरुष जी का मोबाईल नम्बर है 09250243298, आईये आज प्रण करे कि मै प्रति माह अपना सहयोग इन महापुरुष जी को भेंट स्वरूप अर्पित करुंगा य करुंगी ।
आप सभी से भी निवेदन है की आप भी इस सुयोजन का हिस्सा बन कर अपना जीवन सफल बनाये।
ॐ साँई राम जी

माया की शक्ति का परिचय

ॐ सांई राम


बाबा के शब्द सदैव संक्षिप्त, अर्थपूर्ण, गूढ़ और विदृतापूर्ण तथा समतोल रहते थे । वे सदा निश्चिंत और निर्भय रहते थे । उनका कथन था कि मैं

Tuesday, 21 August 2012

बाकी उम्र शिर्डी में बीते, बस यही अरमान

ॐ सांई राम

लगन लगी तेरे नाम की बाबा, बोले साईं साईं राम
मन डोले कब
जाऊँगा, कब जाऊँगा शिर्डी धाम

Monday, 20 August 2012

साईं के नाम से भवसागर पार हो जाये

ॐ सांई राम

साईं के नाम से भवसागर पार हो जाये, तेरे सब पापों से तुझको निजाद मिल जाये
तेरी हर बात की साईं को खबर रहती है, तेरे हर कर्म पे साईं की नज़र रहती है

Sunday, 19 August 2012

नैना नीर बहाये साईं नैना नीर बहाये

ॐ सांई राम

नैना नीर बहाये साईं नैना नीर बहाये
तेरे पावन दर्शन पाए पागल ख़ुशी मनाये
नैना नीर बहाये साईं नैना नीर बहाये

Saturday, 18 August 2012

यहाँ सभी को चैन मिलेगा


ॐ सांई राम
हम मतवाले हैं
चले साईं के देस .
यहाँ सभी को चैन मिलेगा
कभी न लागे ठेस ..

Friday, 17 August 2012

तेरे रंग हैं न्यारे बाबा तेरे रंग हैं न्यारे

ॐ सांई राम

कभी हसाए कभी हसाए तेरे रंग हैं न्यारे बाबा
धूप छाँव के खेल रचाए जीवन भर तू सारे बाबा
तेरे रंग हैं न्यारे बाबा तेरे रंग हैं न्यारे

Thursday, 16 August 2012

श्री साई सच्चरित्र - अध्याय 23


ॐ सांई राम



आप सभी को साँई श्रद्धा सबुरी सेवा समिति की और से साईं-वार की हार्दिक शुभ कामनाएं
हम प्रत्येक साईं-वार के दिन आप के समक्ष बाबा जी की जीवनी पर आधारित श्री साईं सच्चित्र का एक अध्याय प्रस्तुत करने के लिए श्री साईं जी से अनुमति चाहते है |
हमें आशा है की हमारा यह कदम घर घर तक श्री साईं सच्चित्र का सन्देश पंहुचा कर हमें सुख और शान्ति का अनुभव करवाएगा, किसी भी प्रकार की त्रुटी के लिए हम सर्वप्रथम श्री साईं चरणों में क्षमा याचना करते है|

श्री साई सच्चरित्र - अध्याय 23
---------------------------------------------------------------------------------------------------------योग और प्याज, शामा का सर्पविष उतारना, विषूचिका (हैजी) निवारणार्थ नियमों का उल्लंघन, गुरु भक्ति की कठिन परीक्षा ।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------

There is an interesting story of one of Baba's miracles.

ॐ सांई राम
चिमटा उचलिला स्वहस्ते... मग तो तेथेंचि मातींत खुपसिला आतूंनि प्रदीप्त निखारा काढिला...

Chand Patil was once riding through the forest when suddenly he felt an acute urge to

Wednesday, 15 August 2012

ओली कोरडी भाजी भाकरी रानी वनीं दुपारी तिपारीं भरवी न्याहारी बाबातें

ॐ सांई राम

ओली कोरडी भाजी भाकरी रानी वनीं दुपारी तिपारीं भरवी न्याहारी बाबातें ||

The hunger of guru's heart of the love of his bhaktas is not sufficienlty recognized. Here is

Tuesday, 14 August 2012

धन्य ते जयांचे द्वारीं बाबा होऊनि भिक्षेकरी

ॐ सांई राम

धन्य ते जयांचे द्वारीं बाबा होऊनि भिक्षेकरी.... पोरी आण गे चतकुर भाकरी म्हणूनि पसरी निजकरी ||

In the very begining, Sai Baba was in the habit of going to a few houses in the

Monday, 13 August 2012

तूने मुझे बुलाया साईनाथ रे

ॐ सांई राम


तूने मुझे बुलाया साईनाथ रे
मैं आया मैं आया साईनाथ रे
ओ साई राम रे, ओ साई श्याम रे, ओ साई राम रे.......तूने...

Sunday, 12 August 2012

अगर हाथ रख दे मेरे सर पे साँई





ॐ सांई राम

अगर हाथ रख दे मेरे सर पे साँई
मुझे फिर किसी कि ज़रूरत नहीं है |
बिठाले अगर अपने चरणो में हर दम
किसी भी ख़ुशी कि ज़रूरत नहीं है ||

Saturday, 11 August 2012

तेरे साथ साई, तुझे फिक्र क्या हैं ||


ॐ सांई राम

झमाने कि चिंता में, काहे पडा हैं |
तेरे साथ साई, तुझे फिक्र क्या हैं ||

Friday, 10 August 2012

घर मेरा ऐसा बनाना सांई नाथ


ॐ सांई राम



आप सभी साँई भक्तो को
॥श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभ कामनाये॥

घर मेरा ऐसा बनाना सांई नाथ
जिसमें सारी उमर कट जाय

Thursday, 9 August 2012

श्री साई सच्चरित्र - अध्याय 22


ॐ सांई राम



आप सभी को साँई श्रद्धा सबुरी सेव समिति की ओर से साईं-वार की हार्दिक शुभ कामनाएं, हम प्रत्येक साईं-वार के दिन आप के समक्ष बाबा जी की जीवनी पर आधारित श्री साईं सच्चित्र का एक अध्याय प्रस्तुत करने के लिए श्री साईं जी से अनुमति चाहते है |



हमें आशा है की हमारा यह कदम घर घर तक श्री साईं सच्चित्र का सन्देश पंहुचा कर हमें सुख और शान्ति का अनुभव करवाएगा
किसी भी प्रकार की त्रुटी के लिए हम सर्वप्रथम श्री साईं चरणों में क्षमा याचना करते है...


.............................................................................................

श्री साई सच्चरित्र - अध्याय 22 -
.............................................................................................

Wednesday, 8 August 2012

साई हमारी रक्षा करो...


ॐ सांई राम
आपके स्मरण भजन से कहे सभी क्लेश
साई हमारी रक्षा करो हे गौरी पुत्र गणेश

Tuesday, 7 August 2012

कोई नहीं मेरा सहाई..


ॐ सांई राम
बाबा आप ही मेरे माता पिता हो,
आप ही मेरे भाई बहन,

Monday, 6 August 2012

प्रेम के अवतार है साईं बाबा..



ॐ सांई राम
मस्जिद की मुंडेर पर बैठ कर पक्षी भी चहचहाते थे
बाबा की लीलाओं को याद कर दिन - रात आँसू बहाते थे,
एक दिन एक चिडिया ने दूसरी चिडिया से कहा
क्या बाबा हमें जानते हैं, हम कौन हैं
हमें भी पहचानतें हैं ?

Sunday, 5 August 2012

बच्चे है हम साईं क्षमा करो...



ॐ सांई राम




हर भूल को हमरी क्षमा करो
बच्चे है हम साईं क्षमा करो
हर भूल को हमरी क्षमा करो

Saturday, 4 August 2012

पत्थर पर बैठे है मेरे साँई बाबा



ॐ सांई राम


पत्थर पर बैठे है मेरे साँई बाबा
यही पर है काशी, मथुरा और काबा
पत्थर पर बैठे है मेरे साँई बाबा

Friday, 3 August 2012

तुमसा कोई ना दाता तू ही जग का सुखदाता


ॐ सांई राम

भोला है सांई बाबा भोला है सांई
तुमसा कोई ना दाता तू ही जग का सुखदाता
तुमने ही सारे जग की बिगड़ी सँवारी
भोला है सांई बाबा भोला है सांई

Thursday, 2 August 2012

श्री साई सच्चरित्र - अध्याय 21


ॐ सांई राम



आप सभी को साँई श्रधा सबुरी सेवा समिति की और से साईं-वार की हार्दिक शुभ कामनाएं, हम प्रत्येक साईं-वार के दिन आप के समक्ष बाबा जी की जीवनी पर आधारित श्री साईं सच्चित्र का एक अध्याय प्रस्तुत करने के लिए श्री साईं जी से अनुमति चाहते है|

हमें आशा है की हमारा यह कदम घर घर तक श्री साईं सच्चित्र का सन्देश पंहुचा कर हमें सुख और शान्ति का अनुभव करवाएगा
किसी भी प्रकार की त्रुटी के लिए हम सर्वप्रथम श्री साईं चरणों में क्षमा याचना करते है|

श्री साई सच्चरित्र - अध्याय 21

--------------------------------------------------------------------------------------------------
श्री. व्ही. एच. ठाकुर, अनंतराव पाटणकर और पंढ़रपुर के वकील की कथाएँ
--------------------------------------------------------------------------------------------------

Wednesday, 1 August 2012

रंग बिरंगी राखी लेकर आयी बहना



ॐ सांई राम


रंग बिरंगी राखी लेकर आयी बहना
राखी बन्धवा ले साँई राम

सांई नैनो में झांको तो सदा झलकता प्यारा है




ॐ सांई राम
सांई की मन भावन मूरत मन में है समाई
सांई धुन की एक अजीब दीवानगी सी छायी
मैं हुआ दीवाना ओ लोगो हुआ दीवाना
मैं सांई का दीवाना मैं बाबा का दीवाना