ॐ सांई राम
नैना नीर बहाये साईं नैना नीर बहाये
तेरे पावन दर्शन पाए पागल ख़ुशी मनाये
नैना नीर बहाये साईं नैना नीर बहाये
कलुषित जग को देख देख के नैनों में हो बहुत थकान
सारा कलुष बहावन आँसू तेरी छवि बसाये है
नैना नीर बहाये साईं नैना नीर बहाये
रोम रोम में बसो प्रभो तुम पहले क्यों न मुझे जगाया
रहा भटकता पहले ये मन शरण तिहारी आये हैं
नैना नीर बहाये साईं नैना नीर बहाये
गंगा यमुना सा निर्मल मन नैनाँ आन समाया
तेरी प्रीत की बात करें ये रो रो सुनाये हैं
नैना नीर बहाये साईं नैना नीर बहाये
तेरे पावन दर्शन पाए पागल ख़ुशी मनाये
नैना नीर बहाये साईं नैना नीर बहाये
कलुषित जग को देख देख के नैनों में हो बहुत थकान
सारा कलुष बहावन आँसू तेरी छवि बसाये है
नैना नीर बहाये साईं नैना नीर बहाये
रोम रोम में बसो प्रभो तुम पहले क्यों न मुझे जगाया
रहा भटकता पहले ये मन शरण तिहारी आये हैं
नैना नीर बहाये साईं नैना नीर बहाये
गंगा यमुना सा निर्मल मन नैनाँ आन समाया
तेरी प्रीत की बात करें ये रो रो सुनाये हैं
नैना नीर बहाये साईं नैना नीर बहाये
No comments:
Post a Comment